ना चिंगारी कहीं पास है ,
उफ ! कितनी स्याह रात है ।
ना सुर कहीं , ना आवाज़ हैं ,
हर तरफ अंधेरे का ही साज है ।
उफ ! कितनी स्याह रात है !
ना चांद की है चाँदनी ,
ना सितारों की शहनाज़ है ।
हर तरफ हैं सन्नाटा ,
अजब सी कसमसाहट है ।
उफ ! कितनी स्याह रात है !
उठ नहीं रहे कदम चलने को
राह में कांटे बेशुमार हैं ।
लौ कोई ना दिख रहीं ,
ना दिख रहा उजियारा हैं ।
कुदरत नें भी जैसे इस रात को,
अपने हाथो से संवारा है ।
धीमी पड़ती धड़कनो को,
बड़ी मुश्किल से संभाला है।
ना जीवन की कहीं आस है
ना ज्वाला ही कहीं पास है ,
उफ ! कितनी स्याह रात है ।
उफ ! कितनी स्याह रात है ।
संजीव कुक्कड़

0 टिप्पणियाँ
हम अपनी तरफ से अच्छें लेखन का प्रयास करते हैं , आप अपनें कीमती सुझाव हमें कमेंट में जरूर बतायें , तांकि हमारा लेखन कार्य और भी निखर सकें । हम अपने ब्लाग में आपको नयी रेसिपी , हिन्दी निबंध , नयी कविताएँ और धर्म के बारे में लेखन के साथ अन्य जानकारियों पर भी लेखन कार्य बढ़ा रहे हैं । आपका सहयोग हमारे लिए बहुत अनिवार्य हैं जिससे हम आगे का सफ़र तय कर पायेगें ।
धन्यावाद
कुक्कड़ वर्ल्डस