परमात्मा का अनोखा प्यार

नमस्कार दोस्तों, 
           आप भी सोचते होगे कि परमात्मा कहाँ हैं , क्यूँ नहीं दिखाई देता । कितनो ने भक्ति की पाठ पूजा की , पर फिर भी सुखी नहीं हो सके , क्योकि परमात्मा की नजर आप पर कभी पड़ी ही नहीं । कई लोगो के दिमाग घर में क्लेश या बीमारी या किसी ने कुछ कर दिया ऐसी बातों में उलझे रहते है।  इसी कारण हम भटक रहे होते है । कितने पंडितो या तंत्र - मंत्र करने वालो का सहारा लेते है। पर नतीजा निकलता है सिर्फ शुन्य । नाम शब्द लेते है फिर भी घर में दुःख तकलीफ नहीं जाती। भगवान कभी भी आपके कर्म कांड से कलयुग में खुश नहीं होते । किसी पंडित या बाबा ने कह दिया ये करो तो वह करके आपको उस परमात्मा के दर्शन हो जायगे या जिस काम के पीछे आप गए हो जैसे बेटा संतान , काम चल पड़े ऐसा कुछ भी नहीं होता। परमात्मा सिर्फ उसे मिला है जिसने उससे प्यार किया है शबरी ने घर में ही परमात्मा का इन्तजार किया और वह आये भी जरूर । धन्ना जट्ट ने टूटे पत्थर को भगवान समझ कर पूजा और भगवान को आना ही पड़ा । न किसी ने नाम शब्द लिया न ही कर्म कांड किया फिर भी इतिहास गवाह है की उन्होंने उस सर्वशक्तिमान परमात्मा को पाया। सिर्फ विश्वास ही वह ब्रह्मस्तर है जिसके जरिये आप परमात्मा को पा सकते है वह हमेशा आपके पास ही होता है , इतना करीब कि शायद आप सोच भी नहीं सकते । जब आप पाप करते है या गलत कमाई करते है तो वह आप के पास ही होता है , पर उस वक़्त आप उस परमात्माको भूल कर सिर्फ माया में खोये होते है। दुनिया में कोई बीमारी ऐसी नहीं है कि इंसान उसके नाम से दूर न कर सके। काम ,क्रोध, लोभ ,मोह , माया कलयुग में ये सबसे ज्यादा तँग करते है , पर ये सोच कर आप भगवन को तो नहीं भूल सकते , यहाँ तो आप सिर्फ 50 ,60 ,80 साल उम्र ही है , असली घर तो वह ही है अगर आप के कर्म अच्छे है दूसरों का बुरा नहीं सोचते , जीवो पर दया करते है तो उसका प्रेम आपके लिए अपार है। पैसा मत सोचिये पैसा तो पाप से , ठगियों से भी लोग कमाते है पर वह दुखो का कारण ही बनता है पर जब वह आपको खुद देगा तो उसका प्यार भी साथ मिलेगा फिर आपको मेरे भगवन को बाहर ढूढ़ने की जरूरत नहीं मिलेगी वो आप को ही मिलेगा। बातें तो काफी है पर अगली फिर कभीं शेयर करूंगा।
                         संजीव कुक्कड़

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

हम अपनी तरफ से अच्छें लेखन का प्रयास करते हैं , आप अपनें कीमती सुझाव हमें कमेंट में जरूर बतायें , तांकि हमारा लेखन कार्य और भी निखर सकें । हम अपने ब्लाग में आपको नयी रेसिपी , हिन्दी निबंध , नयी कविताएँ और धर्म के बारे में लेखन के साथ अन्य जानकारियों पर भी लेखन कार्य बढ़ा रहे हैं । आपका सहयोग हमारे लिए बहुत अनिवार्य हैं जिससे हम आगे का सफ़र तय कर पायेगें ।
धन्यावाद
कुक्कड़ वर्ल्डस