सामग्री :-
एक कटोरी सूजी
एक कटोरी पनीर
एक बारीक कटा हुआ प्याज़
Bread crumbs
विधि :- पहले हम एक कड़ाही लेगें और उसमें बिना घी डाले आधा चम्मच जीरा डालेगें । गैस की आँच हम धीमीं रखेगें और जीरा डालकर हिलाते रहेगें ।
जब जीरा भून जायें तो हम इसमें एक कप दूध , एक कटोरी सूजी , एक कटोरी पनीर , बारीक कटा हुआ प्याज़ और थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया डाल देगें ।
अब हम इसमें स्वादानुसार नमक , थोड़ी सी चिल्ली फ्लैक्स , छोटा आधा चम्मच चाट मसाला , थोड़ी सी काली मिर्च और थोड़ा सा olive oil डालेगे ।
अब अच्छें से हिला कर इसे मिक्स कर लेगें । तीन - चार मिनटस इसे धीमीं आँच पर ही अच्छें से Mix कर ले । यह Dough की तरह बन जाएगा ।
अब एक प्लेट लेकर अच्छें से उस पर घी लगायेगें । घी लगी प्लेट पर हम Dough डाल देगें और उसे हल्का - हल्का दबा कर ऊपर से और चारों तरफ से दबा कर FLAT Shape देगें और एक घंटे के लिए इसे रख देगें ।
एक घंटे बाद हम इसे टुकड़ों में काट लेगें ।
अब हम ब्रैड़ crumbs लेगें जो बाज़ार में उपलब्ध हैं या हम तीन - चार ब्रैड़ पीस लें कर इसे मिक्सर में पीस लेगें और एक प्लेट में निकाल लेगें । अब हम एक कटोरी में तीन चम्मच मैदा लेगें और थोड़ा सा पानी डाल कर इसका घोल बना लेगें । पानी बस उतना ही डालना है कि यह ना ज्यादा पतला हो ना ही ज्यादा गाढ़ा हो ।
अब हम कटे हुए टुकड़ें एक - एक करकें मैदे के घोल में डुबो कर उसे बारीक पीस कर रखें ब्रैड़ में रखकर चारों तरफ से लगा देगें ।
मैदे का घोल लगा होने के कारण ब्रैड़ crumbs अच्छें से इस पर लग जायेगें ।
अब एक कड़ाही में हम तेल या घी लेगें और तेज आँच पर घी गर्म कर लेगें जब घी अच्छें से गर्म हो जाये तो हम यह पीस एक - एक करके इसमें छोडेगें ।
हम घी में छोडने के बाद दो - तीन मिनटस इसे हिलायेगें नहीं क्यूंकि यह नर्म होने के कारण टूट सकते हैं । दो - तीन मिनटस बाद पलटिये अगर गोल्डन रंगत में हो तो इन्हें निकाल लीजिए ।
आपके Yummy Snacks तैयार हैं ।
हमारा Youtube channel और Blog Kukkar Worlds जरूर subscribe करें आपकी Support के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते । धन्यावाद ....... कुक्कड़ वर्ल्ड








4 टिप्पणियाँ
Yummy
जवाब देंहटाएंThx sooo much 😊
हटाएंYummy 😋 your recipes is simple helpful us thanks 😊
जवाब देंहटाएंThx Soooo much 😊
हटाएंहम अपनी तरफ से अच्छें लेखन का प्रयास करते हैं , आप अपनें कीमती सुझाव हमें कमेंट में जरूर बतायें , तांकि हमारा लेखन कार्य और भी निखर सकें । हम अपने ब्लाग में आपको नयी रेसिपी , हिन्दी निबंध , नयी कविताएँ और धर्म के बारे में लेखन के साथ अन्य जानकारियों पर भी लेखन कार्य बढ़ा रहे हैं । आपका सहयोग हमारे लिए बहुत अनिवार्य हैं जिससे हम आगे का सफ़र तय कर पायेगें ।
धन्यावाद
कुक्कड़ वर्ल्डस